Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आॅन लाइन रजिस्ट्री पंजीकरण का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

आॅन लाइन रजिस्ट्री पंजीकरण का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। शासन द्वारा रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया को आॅनलाइन पंजीकरण के द्वारा किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित न होने के कारण अधिवक्ता इसका लगातार विरोध करते आ रहे है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी एवं आईजी स्टाॅम्प व रजिस्ट्रार निबन्धन से अधिवक्ताओं की मांगों को शामिल किये जाने उपरान्त व्यवस्था का क्रियान्वयन किये जाने का ज्ञापन दिया गया था। मांगों को अभी तक शामिल नहीं किया गया। इसके विरोध में बार एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया। कचहरी में अधिवक्ताओं ने कल शुक्रवार को हड़ताल रखी।
हड़ताल के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने काम बंद रखा और कचेहरी परिसर में घूम-कर नारेबाजी की तथा इस व्यवस्था का विरोध किया। अधिवक्ता शिव नारायण शर्मा ने कहा कि आॅन लाइन पंजीकरण व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चत की जाये ताकि साफ सुथरी तरह से पंजीयन व्यवस्था चल सके। साथ ही कहा कि इस व्यवस्था की खामियों को भी दूर किया जाये। इस दौरान राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री बार एसोसिऐशन, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनारायण शर्मा, सतीश कुलश्रेष्ठ, अमित मिश्रा, अखिलेश वर्मा, आरके पाल, शारदानन्द शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, आरूण भारत, आरपी शुक्ला, सुनील शुक्ला, शैलेश गुप्ता, श्रीकांत अवस्थी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।