Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालयों के निरीक्षण में फिर गायब मिले गुरुजी

विद्यालयों के निरीक्षण में फिर गायब मिले गुरुजी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। खंड शिक्षाधिकारी लालगंज सुरेश कुमार ने नौ प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों का शनिवार को निरीक्षण किया। एक विद्यालय में ताला लटकता मिला तो अन्य से एक दो अध्यापक नदारद मिले। बिना सूचना दिए व अवकाश लिए गायब मिलने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने व एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए बीएसए को लिखा गया है। खंड शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षण व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय खजुरगांव का सुबह 9.10 पर निरीक्षण किया। विद्यालय में ताला लटका हुआ था। जूनियर विद्यालय खजुरगांव में अनुदेशक ज्ञानेंद्र बहादुर एवं दिलीप कुमार अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय खजुरगांव द्वितीय का निरीक्षण करने पर सहायक अध्यापिका प्रीती यादव एवं प्रियंका शुक्ला बिना अवकाश लिए गायब मिलीं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता में शिक्षक देवी बख्श, प्राथमिक विद्यालय मीठापुर के निरीक्षण में शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव व अनीता, जूनियर विद्यालय मीठापुर में शिक्षक दयाशंकर भी गैर हाजिर मिले। प्राथमिक विद्यालय बाजपेईपुर में शिक्षिका संध्या पांडेय निरीक्षण के समय तक बिना सूचना गैर हाजिर रहीं। जूनियर विद्यालय बाजपेईपुर में अनुचर सुधांशु अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय दतौली में शिक्षामित्र उदयराज के हस्ताक्षर उपस्थिति रजिस्टर पर बने मिले लेकिन वह गायब थे। जानकारी करने पर खंड शिक्षाधिकारी को बताया गया कि वह अक्सर हस्ताक्षर बनाकर गायब हो जाते हैं। खंड शिक्षाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए विद्यालयों से गायब मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई तय है। अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही एक वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की जा रही है।