Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आकांक्षा समिति के आव्हान पर दूसरा रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में लगाया गया। जिसमें 35 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया।
अस्पताल में आंकाक्षा समिति द्वारा प्रथम शिविर लगाया गया था। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया था। शिवरि में डीएम नेहा शर्मा, सीएमओ एके दीक्षित सहित तीन लोगों ने रक्तदान किया था। दूसरे शिविर का शुभारम्भ सीएमएस डा. आरके पाण्डेय ने दीप प्रज्जवल कर किया। शिविर भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के द्वारा लगाया गया था। अध्यक्ष गोविन्द्र प्रसाद मित्तल, सचिव देवव्रत पांडे, राकेश अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, नेहा सिंह सहित 35 लोगों ने अपना रक्तदान किया। सभी की जांचे ब्लड बैंक प्रभारी डा. नवीन जैन व उनकी टीम ने की। सीएमएस डा. पांडे ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त एक सप्ताह में पूर्ण हो जाता है। शिविर में दिये गये रक्त से कई लोगों को जानों का बचाया जा सकता है। प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि हर मनुष्य को एक साल एक बार रक्तदान करना चाहिए। यह रक्त गरीब व असहायों लोगों की मदद के काम आता है।