Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाॅर्ड कृष्णा में हुआ साइंस क्विज का आयोजन

लाॅर्ड कृष्णा में हुआ साइंस क्विज का आयोजन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मथुरा रोड स्थित लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में साइंस क्विज एवं माॅस्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें चारों हाउस कृष्णा, केशव, गोविंद और माधव हाउस से बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की क्रियात्मक क्षमता एवं प्रत्युत्पन्नमति का उन्नयन ही सकारात्मक ऊर्जा को पोषित कर उज्ज्वल भविष्य की नींव का निर्माण करता है। सीनियर तथा जूनियर वर्ग के लिए संयुक्त रूप से आयोजित साइंस क्विज में बच्चों ने उत्साहपूर्वक व रोचकता के साथ भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के तीन राउंड हुए। जिसमें पहले राउंड में गोविंद हाउस के बच्चों ने बढ़त बनाई, जबकि माधव हाउस दूसरे पायदान पर तथा केशव हाउस तीसरे स्थान पर रहा। दूसरे और तीसरे राउंड में केशव हाउस और माधव हाउस के बच्चों ने धड़ाधड़ प्रश्नों के उत्तर देकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर प्राप्त कर लिया। बच्चों के लिए साइंस क्विज प्रतियोगिता खूब रोचक रही।
सब-जूनियर वर्ग बच्चों के लिए माॅस्क मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने विभिन्न डिजायनों के आकर्षक माॅस्क बनाकर अपनी क्रियात्मक क्षमता का परिचय दिया। माॅस्क मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा-प्रथम से गोविंद हाउस के आर्यन ने प्रथम, कृष्णा हाउस की दीक्षा ने द्वितीय तथा केशव हाउस की दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-द्वितीय से केशव हाउस के ध्रुव कुमार और भूमिका ने प्रथम, गोविंद हाउस की कविता ने द्वितीय तथा केशव हाउस की दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय से गोविंद हाउस की दिव्यता सिंह ने प्रथम, केशव हाउस के प्रतीक्षित शर्मा ने द्वितीय तथा माधव हाउस की खुशी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गोविंद उपाध्याय, आशुतोष शर्मा, लवकेश सेठ, लक्ष्मी शर्मा, स्वतंत्र भारद्वाज, स्वांति वर्मा, अरविंद पाठक, अश्वेता वशिष्ठ,डा. मीनू शर्मा, विपिन शर्मा आदि उपस्थित थे।