Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 14 दिसम्बर को मनाया जायेगा ऊर्जा संरक्षण दिवस

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 14 दिसम्बर को मनाया जायेगा ऊर्जा संरक्षण दिवस

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2017 को अपरान्ह 2 बजे से इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, आडिटोग्यिम (मर्करी हाल), विभूतिखण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में ऊर्जा संरक्षण दिवस-2017 आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न वर्गां में उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2017 दिए जाएंगे।
नेडा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीनेडा द्वारा वर्ष 2017 में उद्योगों एवं संस्थानों हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार घोषित किए गए हैं। इस वर्ष होटल, हॉस्पिटल, बैंक, आर्किटेक्ट, शैक्षणिक संस्थान, शासकीय एवं काॅमर्शियल भवन फर्टिलाइजर, थर्मल पावर प्लाण्ट, उद्योग (01 मेगावाट तक विद्युत भार एवं 01 मेगावाट से आधिक विद्युत भार) कुल 11 श्रेणी को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार हेतु सम्मिलित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार विजेताओं (कुल 33) को मंत्री द्वारा पुरस्कार वितरित किये जाएंगे।
यूपीनेडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्कूलों में ऊर्जा संरक्षण की जागरूकता बढ़ाने हेतु, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएन्सी द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण पेंटिग प्रतियोगिता को यूपीनेडा द्वारा क्रियान्वित कराया गया, जिसमें लगभग 39 लाख विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। www.upsavesnergy.com वेबसाइट पर स्कूलों का रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमें 13200 स्कूलों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा 3097 स्कूलों में स्टूडेन्ट एनर्जी क्लब स्थापना की गई जिसके द्वारा छात्रों को ऊर्जा बचत के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु कार्य किये गये। वेबसाइट पर ऊर्जा र्का बचत हेतु कई असान सुझाव दिए गये हैं जिसके उपयोग से स्कूल एवं विद्याथी ऊर्जा बचत कर पायेगे। इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा यूपीनेडा के परियोजना अधिकारियों को मंत्री जी द्वारा पुररकृत भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदो के 38 प्रधानाचार्यो को भी मंत्री जी द्वारा सम्मानित एवं पुररकृत किया जाएगा जिन्होंने अपने जनपद में वेबसाइट पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। लखनऊ नगर के चयनित विद्यालयों एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस 2017 के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। उन्हें ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए एलईडी बल्ब भी दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, श्री बृजेश पाठक जी द्वारा पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। प्रमुख सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश शासन भी आलोक कुमार जा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तथा प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में लखनऊ शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की सम्भावना है तथा विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारी सम्मिलित होंगे।