Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आॅगनबाडी कार्यकत्रियों ने निकाला मशाल जुलूस

आॅगनबाडी कार्यकत्रियों ने निकाला मशाल जुलूस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के रसूलपुर थाने से आॅगनबाडी कार्यकत्रियों ने हुकार भरते हुए अपने अधिकार के लिए लडने के लिए मशाले हाथ में लेकर शहर में निकाली रैली, जबतक मांगे पूरी नही होती इसी प्रकार आन्दोलन चलता रहेगा।
बताते चले कि अपनी समायोजित मांगो वेतन वृद्धि की माॅग को लेकर विगत काफी समय से आॅगनवाडी कार्यकत्रियों का आन्दोलन किया जा रहा है। चुनाव के दौरान भी आन्दोलन को जारी रखा लखनऊ के साथ जनपद में भी काफी समय से आन्दोलन कर रही है। इसी क्रम में जनपद की हजारों आॅगनवाडी महिलायें अपने अधिकार की लडाई के लिए राजेश शर्मा राजू के साथ एकत्रित होकर नगर के रसूलपुर थाने में एकत्रित हो गयी। जहां से हजारों आॅगनवाडी महिलायें अपने हाथों में मशाल लेकर सरकार के खिलाफ नारे वाजी करते हुए रसूलपुर थाने से रैली के रूप में शुरू हुई मशाल रैली रसूलपुर थाने से लेकर नालबन्द चैराना , सदर बाजार गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा गांधी पार्क बस स्टेण्ड होते हुए नगर के सुभाष तिराहा जैन मन्दिर के समीप सम्पन्न हुई। जहां वक्ताओं ने कहा कि जब तक हम लोगो की मांगें पूरी नही होती तब तक इसी प्रकार के आन्दोलन होते रहेगे। अभी तो मशाल जुलूस निकाला है। फिर सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे।