Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय आल्हा गायन कार्यक्रम सम्पन्न

दो दिवसीय आल्हा गायन कार्यक्रम सम्पन्न

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज मंडी समिति मे चल रहे आल्हा एवं लोकगीत महोत्सव व सम्मान समारोह के द्वितीय दिवस का रंगारंग उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन गजाधर सिंह, एसडीएम राजेस प्रसाद तिवारी न्यायिक तहसीलदार रविसंकर यादव, जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय, भाजपा नेता दीप प्रकास शुक्ला, हरिशंकर पाण्डेय, सुनील सिंह, कार्यक्रम प्रमुख सुनील दीक्षित, सुरेन्द्र गुप्ता, रामप्रताप सिंह, आशीष बाजपेयी, मुकेस जायसवाल,बबलू सिंह आदि अतिथियों के कर कमलों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुये एसडीएम राजेस प्रसाद तिवारी ने कहा कि आल्हा व लोकगीत महोत्सव के आयोजन से भारत की प्राचीन संस्कृति व कलाओं से लोगों को पुरातन काल की महती जानकारी प्राप्त होती है। एसडीएम ने कहा कि आईपीएल व भारतीय सांस्कृतिक मण्डल के द्वारा लालगंज मे जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसके लिये वे संस्थायें व आयोजक मण्डल साधुवाद की पात्र है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आल्हा के माध्यम से शौर्यता एवं वीरता के दर्सन होते हैं।लोग गीतों में हमें भारत की संस्कृति के दर्सन होते हैं।इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण होते हैं। उपजिलाधिकारी राजेस प्रसाद तिवारी ने नेताजी सुभाश चंद्र बोश को समर्पित आल्हा का गायन भी किया जिसे सभी ने खूब सराहा।आयोजक मंडल के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।आल्हा महोत्सव एवं लोकगीत महोत्सव व सम्मान समारोह का संयोजन सुनील कुमार दीक्षित व संचालन संयोजक व व्यवस्था प्रमुख सुसील शुक्ला के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मनीष त्रिवेदी, आसुतोष बाजपेयी, रामप्रकास सिंह, राजेश सिंह फौजी, मंगल प्रसाद यादव, डा0 ओपी सिंह, राधेस्याम गुप्ता, पं सतीस त्रिवेदी, राजू सविता, भारतीय सांस्कृतिक मंडल के सचिव सुनील कुमार दीक्षित, कोतवाल रवेंद्र सिंह, सिवम गुप्ता, चन्द्रशेखर शरण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आल्हा महोत्सव के समापन दिवस पर फतेहपुर के राम दास यादव, रामप्रताप यादव, रायबरेली के राम अकबाल सिंह, रामरथ पाण्डेय, रामप्रकास यादव, जगदीस नारायण दीक्षित, कन्हैया लाल यादव, नीरज दीक्षित, नेहा सिंह ने आल्हा गायन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।वहीं अमेठी की प्रसिद्ध लोक गायिका नीलम सिंह व रानी गुप्ता ने भी सोहर, नकटा, मुण्डन गीत सहित भोजपुरी गीतों के गायन से लोगों को झकझोर कर रख दिया।