Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संक्रामक रोगों से बचाव हेतु होम्योपैथी-चिकित्सा बहुत महत्वपूर्ण

संक्रामक रोगों से बचाव हेतु होम्योपैथी-चिकित्सा बहुत महत्वपूर्ण

2016-09-24-11-sspjsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। वर्तमान परिवेश में महानगरों में व्याप्त डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्वाइनफ्लू जैसे असाध्य संक्रामक रोगों को रोकने में प्रभावशाली हैं। वही दूसरी ओर शारीरिक-प्रतिक्रिया से बचाव हेतु लाभकारी हैं, इसी उद्देश्य की प्रासंगिता हेतु आजज्वाला देवी विद्या मंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय आनन्दबाग में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना रत्ना प्रधान इकाई‘ के अन्तर्गत निशुल्क होमियोपैथी चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के उद्घाटन के अवसर पर डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह चन्देल, जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी ने फीता कर्तन करते हुये कहा कि, ‘‘आज होमियोपैथी चिकित्सा सभी असाध्य रोगों को दूर करने में सक्षम है एवं विभिन्न असाध्य व संक्रामक बीमारी की रोकथाम हेतु पूर्व में ही कुछ दवायें देकर उन पर नियन्त्रण किया जा सकता है।‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 शालिनी मिश्रा ने उक्त शिविर के आयोजन की महत्ता-उपादेयता के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की प्रेरणा दी, इस शिविर में लगभग 450 बच्चों तथा इलाकाई लोगों के निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन अर्चना चैधरी, प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने एवं सहयोग प्रदान किया डाॅ0 नीलिमा चैधरी व डाॅ0 अंजली यादव ने किया। शिविर में डाॅ0 दीपिका आसी, डाॅ0 सुनीता यादव तथा हरिशंकर सरोज- फर्मासिष्ट ने उक्त बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुये उसके रोकथाम हेतु निशुल्क दवायें प्रदान की।
राष्ट्रीय सेवा योजना समिति की शिक्षिकाओं में डाॅ0 वन्दना दीक्षित, डाॅ0 शालिनी गंगवार, डाॅ0 सुषमा सिंह, डाॅ0 पूनम मिश्रा के साथ डाॅ0 गीता अस्थाना एवं डाॅ0 निर्मला सिंह उपस्थित रहीं।