Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कई एम0ओ0वाई0सी0 एवं बी0पी0एम0 के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। सी0एच0सी0 सरेनी की खराब प्रगति पर सरेनी ब्लाक प्रोग्राम मेनेजमेन्ट यूनिट को हटाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने अगले माह तक प्रगति में सुधार लाने को कहा, प्रगति खराब रहने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने 30 दिसम्बर 2017 को समिति की बैठक पुनः कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर तक जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का 83.97 तथा आशाओं का 86.30 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 48630 के सापेक्ष माह नवम्बर 2017 तक 31029 प्रसव हुए है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 63.81 प्रतिशत है। जननी सुरक्षा योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाभेला, डीह, महराजगंज में जनपद के औसत से कम भुगतान किया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में प्रत्येक ब्लाक में 02 मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा जनपद के स्कूल एवं आगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल, डा0 चक, एम0ओ0वाई0सी0 आदि उपस्थित रहे।