Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में नगर की खाई में मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में नगर की खाई में मिला युवक का शव

-पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश
-पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे प्रष्न चिन्ह
-समय पर चेत जाती पुलिस तो बस सकती थी युवक की जान
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पुलिस कितनी सजग है और कितना अपना दमखम दिखाती है आप इसी बात से उसका पता लगा सकते है कि एक युवक अपने घर से लापता होने के बाद उसकी सूचना पुलिस को दिया गया लेकिन पुलिस ने उसको गंभीरता से न लेकर उसके मामले मे टाल मटोल किया जिसके बाद लापता युवक की हत्या करके उसका शव नहर की पटरी के किनारे फेंककर हत्यारे फरार हो गये है। हलाकि हत्या के इस मामले को पुलिस दबाने मे जुटी रही। जिले के कोतवाली सलोन के अन्तर्गत गांव बसंतगंज निवासी छोटेलाल 35 वर्ष पुत्र झेदीलाल अपने घर से गुरूवार की सांयकाल बाजार के लिये निकला था जहां से वापस न आने पर उसकी पत्नी पार्वती ने कोतवाली प्रभारी को पति के गायब होने की सूचना दी। मामले को पुलिस ने नजर अंदाज कर दिया जिसके बाद छोटेलाल की हत्या करके उसका शव गांव के निकट पटरी के किनारे फेंककर हत्यारे फरार हो गये। जिसका खुलाशा तब हुआ जब परिजनो के द्वारा उसकी खोजबीन जारी रखी गयी। छोटेलाल की हत्या के पीछे क्या राज है किन कारणों से किया गया है क्या कोतवाली प्रभारी की शिथिलता हत्यारों से मिली भगत तो नही। हलाकि ये सब यहां के हालात पर सवालिया बिन्दु खडा कर रहा है। मौके पे पहंचे एसपी व फारेंसिक टीमों ने संबंधित बिन्दुओं पे जांच पडताल किया। ग्रामीणों से लेकर परिजनो तक हत्या हत्या चिल्ला रहे थे वहीं पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेजने की बात कही। वही समाचार लिखे जाने तक हत्या का मुकादमा दर्ज नहीं किया गया था। जिस संदर्भ मे एसपी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जिससे साफ जाहिर है कि पुलिस मामले को दबाने मे जुटी हुई है।