बछरावां रायबरेलीः ब्यूरो। विगत दो महीनें से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्ड़ेय के आदेश पर 8 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ब्लाक अध्यक्ष अनिता यादव नें बताया कि एक जनहित याचिका के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र उल्लेखित वायदों का हवाला देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेन्च में मुकदमा कायम कर दिया गया है। क्योंकि शीत कालीन अवकाश होने के कारण हाईकोर्ट फिलहाल बन्द रहेगा। इसके बाद विद्वान जज लोग मुख्य सचिव से वार्ता और संकल्प पत्र में मानदेय वृद्धि की सुनवाई करेंगे। ब्लाक संरक्षक बृजपाल नें बताया कि सीतापुर के विधायक महेन्द्र प्रताप सिंह, शाहजहां पुर के विधायक उज्जवल रमन संह तथा विधान परिषद सदस्य, के प्रयासों से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को यह आदेश देना पड़ा अब पंजीरी के स्थान पर केन्द्रों पर आने वालें बच्चों को पका हुआ गरम भोजन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को भोजन तथा नास्ता देने के आदेश दे दिये गये है। अगर उनकी मांगो को आगामी 8 जनवरी तक पूरा न किया तो पुनः आन्दोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिता पटेल कोषाध्यक्ष राजेश्वरी मंत्री पुष्पा पाण्ड़ेय, सचीव कृष्ण कुमार, नीलम, सहित सैकड़ों कार्यकत्री उपस्थित रही।