Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टाइगर फिल्म देखने पहुंचे युवकों में मारपीट, हंगामा

टाइगर फिल्म देखने पहुंचे युवकों में मारपीट, हंगामा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थिति आदर्श टॉकीज में शुक्रवार को नई फिल्म टाइगर जिंदा है लगी है। टॉकीज हाउस फुल चल रही है। रात नौ से 12 वाला शो देखने वालों की टॉकीज के बाहर भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान युवकों के दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिससे जमकर मारपीट हुई। हंगामा होने की जानकारी होते ही सीओ संजय रेड्डी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। लेकिन तब तक दोनों ही पक्ष भाग चुके थे।
शुक्रवार से नगर की एकमात्र आदर्श टॉकीज में टाइगर जिंदा है फिल्म लगी। फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इसी फिल्म के एक दृश्य में फिल्म अभिनेता सलमान खांन और अभिनेत्री शिल्पा सेट्टी ने वाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है। जिसका वाल्मीकि समाज विरोध कर रहा है। विरोध स्वरूप शलमान खांन का पुतला भी जलाया जा रहा है। दोपहर में समाज के युवाओं ने तहसील तिराहे पर शलमान खांन का पुतला फूंका। सायं को टॉकीज के बाहर युवकों के दो गुटों में हुई झड़प के बाद जमकर हंगामा हुआ। अफवाह फैल गई कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध करते हुए टॉकीज पर हंगामा शुरू कर दिया है। अफवाह फैली कि वाल्मीकि समाज और मुस्लमि समाज के युवाओं में झगड़ा हो गया है। मुसलमान और वाल्मीकि समाज के लोगों में झगड़े की जानकारी होते ही पुलिस के हाथपांव फूल गये। सीओ संजय रेड्डी, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये, लेकिन तब तक झगड़ा कर रहे युवक भाग गये। इस संबंध में सीओ संजय रेड्डी ने बताया टॉकीज के बाहर कुछ लोगों में झगड़ा हो गया था। जिसे समय रहते शांत करा दिया।