Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रतियोगिताओं संग मनाया गया क्रिसमस डे

प्रतियोगिताओं संग मनाया गया क्रिसमस डे

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के यंग स्कॉलर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा कोलाज, ग्रीटिंग एवं क्रिसमस डे तथा नववर्ष पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया। कोलाज तथा ग्रीटिंग की साज-सज्जा अत्यन्त मनमोहक रही। निबन्ध में विद्यार्थियों ने विस्तृत रूप में दोनों ही पर्वों के बारे में लिखा। इससे छात्रों के अन्दर महापुरूषों के प्रति सम्मान एवं पर्वों के प्रति श्रद्धा प्रकट होती है। निश्चित रूप से यह पर्व हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
इसके साथ ही धरती पुत्र चैधरी चरण सिंह की जयन्ती मनायी गई। प्रार्थना के पश्चात् चैधरी चरण सिंह के बारे में कृपाशंकर शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके सत्कार्यों के बारे में बताया। इसके बाद सभागार में क्रिसमस डे मनाया गया। सेंटा का वेश धारण किये हुए विद्यार्थी ने सभी की ओर टॉफियाँ फेंकते हुए अपनी विविध मुद्राओं से न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षक वर्ग को भी खुशियाँ बाँटी।
विद्यालय प्रबन्धक डॉ. एके आहूजा ने कहा कि आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिसमें धरती पुत्र चौधरी  चरण सिंह और सांटा क्लॉज के विचारों तथा अनुभवों को हमें आपस में बाँटना चाहिए और यह दिवस तभी सार्थक होगा जब हम सब परिश्रम, ईमानदारी, सच्चाई, निष्ठा एवं लगन से आगे बढ़ें। यही सेंटा का उपदेश भी है। नववर्ष 2012 आप सभी को शुभ तथा प्रेरणादायक रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम ने भी सभी को आकर्षित किया। निदेशिका ईशा आहूजा ने कहा जिस तरह से सेंटा ने सभी की परेशानियों को दूर किया। हमारा भी कर्तव्य है कि हम सब एक-दूसरे के सुख-दुःख में साथ रहें एवं सभी का दुःख-दर्द बाँटें। निदेशक डॉ. संजीव आहूजा का विशेष सहयोग रहा। अन्त में प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन शहनाज खान ने किया।