Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों को लेकर आप ने दिया धरना

विकास कार्यों को लेकर आप ने दिया धरना

2016-09-24-12-sspjsघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। शनिवार दोपहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाइवे क्षतिग्रस्त होने नगर के अशोक नगर उत्तरी, जवाहर नगर पूर्वी, सहित आधा दर्जन मोहल्लोें मे जलभराव, नियमित फागिंग कराये जाने में क्षेत्रीय गाॅव वीरपुर, धरमंगदपुर, अलियापुर, आदि गावों में, खड़ंजा आदि विकास कार्य कराये जाने व नगर में फैली बीमारियों की रोकथाम के लिये चिकित्सीय व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को तहसील गेट पर चार सूत्रीय ज्ञापन डी.एम. सी.डी.ओ. को ज्ञापन सौंपे। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुकेश शुक्ला, राजन, बलवन्त सचान, मोहित, अरमान, संजय आफताब अहमद आदि लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन में भारी संख्या मंे महिलायें भी मौजूद रहीं।