Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र- छात्राओं को दिए गए स्वेटर

छात्र- छात्राओं को दिए गए स्वेटर

कानपुर, प्रियंका तिवारी। लायंस क्लब सेंट्रल के तत्वावधान में महिला जूनियर हाई स्कूल की समस्त 135 छात्र छात्राओं को क्लब के सदस्यों द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे व लायंस गवर्नर दीपक राज आनंद व उपमंडलधीश लॉयन वंदना निगम के द्वारा किया गया। भाजपा नेता अनूप अवस्थी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। यह अच्छे कार्य हैं और अच्छे कार्यों की संख्या नहीं वह अधिक से अधिक रूप में होने चाहिए, जिससे दूसरों को भी इन कार्यक्रमों से प्रेरणा मिले। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अनूप अवस्थी, पीडी गुप्ता, राज कुमार जैन, कामता प्रसाद गर्ग, दीपक गुप्ता, व विजय अग्रवाल तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।