Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन करेंगे

विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन करेंगे

हाथरसः जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया और समस्याओं के समाधान की मांग की।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है तथा शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि अगर उक्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो कांग्रेसी आन्दोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, मोहनलाल सारस्वत, आकाश पचैरी, जितेन्द्र शर्मा, पन्नालाल, कपिल नरूला, अवधेश बख्शी, ललतेश गुप्ता, संजय कप्तान, शिवकुमार, अनुज संत, विष्णु कुमार, कपिल सिंह आदि शामिल थे।