Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों को दिए गए स्वेटर

बच्चों को दिए गए स्वेटर

इटावा ब्यूरोः जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा ओ0 पी0 सिंह के अभिनव प्रयास एवं निर्देशन में स्वयंसेवी संस्थाओं, समाज के सम्पन्न नागरिकों तथा जन सहयोग के माध्यम से शीतऋतु में परिषदीय विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध कराने की अनोखी पहल की गई है। जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगरक्षेत्र के 70 विद्यालयों के जन सहयोग से निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गऐ। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में समारोह आयोजित कर लगभग 3500 छात्र / छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। जिससे शीत ऋतु में स्वेटर के बिना विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। इसी क्रम में नगर क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रभारी जिलाधिकारी ध्मुख्य विकास अधिकारी ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम में कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा का जनसहयोग से स्वेटर उपलब्ध कराने का प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि बच्चे किसी भी समाज और राष्ट्र की नींव होते हैं और उनकी अच्छी शिक्षा और संस्कार ही एक सशक्त और समृद्व राष्ट्र का निर्माण करते है। इस अवसर पर उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 100 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर के 40 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये। उन्होंने बच्चों को चाॅकलेट भी वितरित किये। इस मौके पर जिला समन्वयक अरूण कुमार,अर्चना सिन्हा एवं अन्य मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा ओ0पी0 सिंह ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और इनकी सहायता को किया गया व्यय सच्चा दान है। उन्होंने कहा कि हम जीवन भर देश और समाज से बहुत कुछ ग्रहण करते है। ऐसे में हमारा भी दायित्व बन जाता है कि हम समाज के जरूरत मंदों की मदद के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें। मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। स्वेटर वितरण के इस कार्यक्रम में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में 91, प्रा0 वि0 अजबपुर में 67, प्रा0वि0 शेरपुर में 92, उ0 प्रा0 वि0 ऊसराहार में 130, प्रा0 वि0 निलोई में 160, उ0 प्रा0 वि0 निलोई में 56, प्रा0वि0 टिकुरिया में 96, प्रा0 वि0 लाखापुर में 34, उ0 प्रा0 वि0 अयारा में 60, प्रा0 वि0 अयारा में 85, उ0 प्रा0 वि0 दुर्गापुर में 12, उ0 प्रा0 वि0 ऊसराहार में 130, उ0प्रा0वि0 इन्द्रपुर 68, के0 जी0 बी0 वी0 ताखा में 84, प्रा0 वि0 बहादुर पुर में 175, उ0प्रा0वि0 बहादुर पुर में 87, प्रा0वि0 शेरपुर में 92, प्रा0 वि0 आमहार 21, प्रा0वि0 पटिया में 39, प्रा0वि0 नयाबेला में 41, प्रा0वि0 लखन पुरा 08, प्रा0वि0 अड्डा लखन पुरा 11, प्रा0वि0 चन्द्रपुरकलां में 11, उ0प्रा0 वि0 सराय भगत में 35, उ0प्रा0 वि0 अजबपुर 47, प्रा0वि0 पुरारेबाडी में 40, उ0प्रा0वि0 पुरारे बाडी मंे 32, प्रा0वि0 उदी में 61, उ0 प्रा0 वि0 कन्या उदी में 44, प्रा0वि0 वैदपुरा में 65, प्रा0वि0 कुइया में 22, प्रा0 वि0 हरदोई में 104, प्रा0वि0 मानिकपुर में 50, प्रा0वि0 जुगौरा में 40, उ0प्रा0वि0 जुगौरा में 39, उ0प्रा0 वि0 गारमपुर में 35, उ0प्रा0वि0 खेडा बुजुर्ग में 40, उ0प्रा0वि0 सराय भूपत में 50, उ0प्रा0वि0 बलैयापुर में 60, उ0 प्रा0 वि0 मलाजनी में 50, प्रा0वि0 परिगणित में 50, प्रा0वि0 रामनगर सरैया में 39, प्रा0वि0 अदलीपुर में 50, प्रा0 वि0 कुबेरपुर में 43, प्रा0वि0 कुसना में 100, प्रा0वि0 बेर में 40, उ0 प्रा0 वि0 अदलीपुर में 25, उ0प्रा0वि0 नगला राधे 17, उ0प्रा0वि0 बेर में 10, उ0प्रा0वि0 सिरकौरा में 13 उ0प्रावि0 रितौर में 294, प्रा0वि0 कंधावली में 45, प्रा0वि0 नीवीं में 11 बच्चों सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी स्वेटर पाकर प्रसन्नता जाहिर कर रहे है।