Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राज्यीय गैग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय गैग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

यूपी के साथ हरियाण उडीसा के वाहन किये बरामद
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। विगत काफी दिनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनायें हो रही थी। पुलिस ने घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली। क्राइम ब्रान्च टीम थाना उत्तर की सुयक्त टीम द्वारा वाहन चोरी को दबोचने के लिए कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय गैग के चार सदस्यों को 28 बाइों एक कार सहित दबोच लिया। पकडे गये वाहन चोरो से उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाण ,उडीसा राज्य की गाडियों भी बरामद की गयी है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डा0 मनोजकुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि जनपद में बाइक चोरी की घटनायें बढ़ती जा रही थी। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी डा0 अरूण कुमार क्राइम ब्रान्च प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी की सयुक्त टीम गठित करते हुए ठोस सूचना संकलन कर अति शीघ्र कार्यवाही के निर्दंेश दिये गये थे। रात्रि में मुखबिर की सूचना पर उक्त टीम का सफलता हाथ लगी जब गोपाल नगर जलेसर रोड अनिल पण्डित के मकान के पीछे खाली पडे प्लाॅट में कुछ बदमाशों द्वारा चोरी एवं लूट की बाइकों को बेचने के उद्देश्य से एकत्रित हुए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार लोगो को मौके से दबोच लिया। वही चार लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए फायरिंग कर भाग निकले। पकडे गये अभियुक्तों में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी अंशुल यादव पुत्र जगत प्रसाद यादव, थाना उत्तर के परशुराम कालौनी निवासी अमित पुत्र रामप्रकाश बढ़ई, टापा पैठ निवासी शिवम उर्फ भल्ला पुत्र करनसिंह, सुहाग नगर थाना दक्षिण मनोज कुमार पुत्र राममहेश कुशवाह बताये गये। भगाने वालों में थाना उत्तर के रामकिशन नगर निवासी मोनू मेण्टल पुत्र मुन्नालाल, आकाश पुत्र मुन्नालाल, सत्यनगर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र पूरनसिंह, राकेश उर्फ पिक्कू घर्मेन्द्र का जीजा बताया गया। अभियुक्तों से 28 बाइक जिसमें एक हरियाण एक उडीसा 26 यूपी की थी। इटिओस कार दो तमंचा जिन्दा करतूस दो खोखे दो चाकू बरामद किये। अभियुक्तों को पकडने वाली टीम में थाना प्रभारी लोकेश भाटी, उनि0 नीजर कुमार मिश्रा, उ0नि0 अनिल कुमार , उनि0 उमर फारूख का0 राहुल का0 अरूण कुमार, का0 मुकेश कुमार, का0 आशीष कुमार, का0 अमित उपाध्याय, का0 सुमनेश कुमार थाना उत्तर,पवन कुमार आदि थे। एसएसपी द्वारा उक्त टीम का 15 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया।