Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने हाइवे किया

रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने हाइवे किया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद रोजगार और पुलिस भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग को लेकर भारी संख्या में छात्रों ने हाईवे नंबर दो पर प्रतापपुर चैराहे पर जाम लगा दिया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के पुतले बनाए और पुलिस मौजूदगी में उन्हें आग के हवाले कर दिया। एक पुतले को पुलिस ने छात्रों से छीन लिया, लेकिन दूसरा बना कर जला दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहन छतिग्रस्त हो गये और कई यात्री घायल हो गये। यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गई। एक घंटे तक हाईवे पर दहशत दौड़ती रही। छात्रों ने सुभाष तिराहे से लेकर मैनपुरी चैराहे तक जमकर उपद्रव किया। इसी दौरान पत्थर लगने से एसएसआई चुटैल हो गये। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
गुरुवार सुबह दस बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में छात्र नारायण डिग्री कॉलेज के ग्राउंड के सामने हाइवे पर एकत्रित हो गये। छात्र हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के पुतले लेकर नारेबाजी करने लगे। हाईवे जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रधानमंत्री के पुतले को आग लगाने का प्रयास किया तो सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने पुतले को छात्रों के हाथ से छीन लिया। जाम खुलवाने का प्रयास किया तो छात्र आक्रोशित हो गए और पुलिस और वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और छात्रों में शह मात का खेल शुरू हो गया। छात्रों ने पुलिस को सुभाष तिराहे से लेकर मैनपुरी चैराहे तक खूब दौड़ाया। इस दौरान कई रोडवेज बसों पर पथराव कर चकनाचूर कर दिया। जिसमें कई यात्रियों को चोटें भी आईं। भयभीत यात्री बसों से उतर कर जान बचाने को मजबूर हो गये। हाईवे पर करीब एक घंटे तक दहशत का माहौल रहा।
एसडीएम अंबरीश कुमार बिंद और सीओ संजय रेड्डी ने उपद्रवियों के धरपकड़ अभियान चलाया। इसमें पुलिस ने लगभग दो दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया। एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और उपद्रवियों को चिंहित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जाम, हंगामा और पथराव के पीछे क्या राजनीतिक साजिश थी
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में हाईवे पर अचानक छात्रों का पहुंचना और पथराव हंगामा शहर की शांति फिजा को खराब करने की नाकाम कोशिश है। हाईवे पर छात्र यू हीं उत्तेजित नहीं हुए, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी के आज जिले में आगमन को लेकर पहले से ही प्रशासन व्यस्त है। इसी का फायदा लेते हुए कुछ राजनैतिक लोगों ने अवैध कोचिंग संचालकों जिन्हें राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। उनसे गुप्त बैठक कर छात्रों द्वारा रोजगार के नाम पर भ्रमित कर हाईवे जाम करने की रूपरेखा तैयार कर ली। एक तीर से दो निसाने साधने वाले राजनैतिक लोगों ने जहां स्वयं को इस पूरे प्रकरण के पीछे रखा, वहीं बेरोजगारी का नाम देकर युवाओं को बली का बकरा बना दिया। पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में ले लिया है। जिसके कारण दो दर्जन युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिख रहा है। यह युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर तो आ गये, लेकिन उसके बाद होने वाले अंजाम से अनभिज्ञ रहे।
पुलिस में दिखा रोद्र रूप
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में सैकड़ों छात्र हाईवे पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लेकिन उस समय प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के साथ चंद पुलिस कर्मी ही थे। सीओ सजंस रेडडी के पहुंचने पर पुलिस में कुछ दम पड़ा, लेकिन छात्र पुलिस पर हावी रहे। पुलिस अधिकारियों को घेर कर जमकर नारेबाजी की। छात्र कई गुटों में विभाजित होकर पुलिस को इधर-उधर दौड़ा रहे थे। पुलिस एक तरफ छात्रों को रोकती, तो दूसरी तरफ छात्र पथराव और हंगामा करने लगते। करीब ३० मिनट तक चले इस क्रम में पुलिस पूरी तरह से असहाय दिखी। अगर जाम के समय तत्काल प्रभाव से पुलिस फोर्स पहुंच जाता, तो वाहनों मे हुई तोड़फोड़ को रोका जा सकता था। लेकिन पूरे एक घंटे के चले इस खौफनाक मंजर के बाद पुलिस ने अपना रोद्र रूप दिखाया
इन वाहनों के टूटे शीशे
फिरोजाबाद। छात्रों द्वारा किए गए पथराव में जिन वाहनों के शीशे टूटे हैं उनमें औरैया डिपो की बस संख्या यूपी ७९ बी ९९७९, यूपी ७९ टी- ०२७९, फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या यूपी ७६ के १८५०, यूपी ७६ सीटी ३३१९ ट्रक, यूपी ८४एफ ९०६९, यूपी ७५ एटी १३३९, यूपी ७५ एम २५३८, यूपी ८३ एटी ४६२०, यूपी ८४ एफ ९६२३ के अलावा अन्य रोडवेज व प्राइवेट वाहन शामिल हैं।

रोडवेज के चालकों ने दी थाने में तहरीर
फिरोजाबाद। हाईवे पर हुए पथराव के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें फर्रुखाबाद डिपो के बस संख्या यूपी ७६ के १८५० के चालक सतीश कुमार, शिकोहाबाद डिपो की बस संख्या यूपी ८३ एटी-४६२० के चालक जयपाल सिंह, यूपी ८४ एफ ९६२३ के चालक सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि उनकी बसों पर जाम लगा रहे छात्रों ने पथराव कर दिया, जिसमें उनकी बसों के शीशे टूट गये। तथा कुछ सवारियों को भी चोटें आई हैं।

हाईवे पर जाम और पथराव में एफआइआर दर्ज
18 छात्रों को मौके से किया गिरफ्तार, 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट
फिरोजाबाद। गुरुवार सुबह दस बजे से साढ़े ११ बजे तक हाईवे पर रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने उत्पात मचाया। जिसमें एसएसआई दीपक चंद्र दीक्षित ने १८ छात्रों को नामजद करते हुए ५०० अज्ञात छात्रों के खिलाफ लोक संपति क्षति अधिनियम एवं बलवा में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके से पकड़े १८ छात्रों को नामजद किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी छात्रों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने पवन कुमार निवाली नगला कल्याण थाना खैरगढ़, संजीव निवासी एका, विवेक निवासी नगला गंगे जसराना, पवन कुमार निवासी मछरैया फरिहा, धर्मेंद्र निवासी पाढ़म, प्रभात निवासी उतरारा, मोहित निवासी घाघऊ जसराना, संदीप निवासी मलिक जसराना, सोनू निवासी मदनपुर, विकास निवासी मदनपुर, दीवान सिंह निवासी नगला पांडे, ब्रजकिशोर नगला हरीसिंह, सत्येंद्र निवासी नगला कोठी, सोनू निवासी ओमनगर शिकोहाबाद, विजय निवासी समोवर सिरसागंज, विकास निवासी नगला अवाजी थानूमई, डबले निवासी टीकामई, विजय निवासी मौहम्मदपुर पट्टी बनवारा जसराना हैं। पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।