Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैकर्स किसानों की समस्याओं का किसी भी दशा में न रखें लंबितः सीडीओ

बैकर्स किसानों की समस्याओं का किसी भी दशा में न रखें लंबितः सीडीओ

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बैंकर्स जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में बैंकों का ऋण जमा अनुपात रिजर्व बैंक के मानको के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए जिसको बैंकर्स वृद्धि लाये। जिन बैंकों का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है। बैंकर्स इस दिशा मे ध्यान दे ताकि जनपद के ऋण जमा अनुपात मे वृद्धि हो सके। किसान के्रडिट कार्ड/फसली ऋण जनपद मे कुल 65201 लक्ष्य के सापेक्ष सितम्बर तक कुल 27774 कार्डो का वितरण किया गया तथा रू0 644.06 करोड़ के सापेक्ष 386.44 करोड़ ऋण वितरण किया गया जो कि लक्ष्य का 60 प्रतिशत है। इसी प्रकार एनआरएलएम में वर्ष 2017-18 में उक्त योजना में विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष बैंकों को 84 आवेदन प्रेषित किये गए है। बैंकों को निर्देश दिये है कि निर्धारित लक्ष्यों के अन्तर्गत प्रेषित लंबित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि बैकर्स किसानों की समस्याओं का किसी भी दशा में लंबित न रखे।  मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक महत्वपूर्ण बैठक है जिसे बैंकर्स गंभीरता से ले। उन्होने बैंकर्स को निर्देश दिए कि जो लोन स्वीकृत हो गए है उन्हे बैंको मे अनावश्यक न रोके। तत्काल लोन देने की सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने कहा कि किसान के्रडिट कार्ड धारक जो ऋण ले रहा है या फसल बीमा की जो धनराशि अदा करता है उसका लेखा जोखा उसे रसीद के माध्यम से दिया जाए। किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न बरती जाए। बैठक मे प्रधानमंत्री फसल बीमा किसान योजना लोन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जिला उद्योग केन्द्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना, कामधेनु/मिनी कामधेनु/ माइक्रोकामधेनु/कुक्कट पालन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के साथ अन्य बिन्दुआंे पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने, वार्षिक ऋण योजना 2017-18 कार्यान्वयन, ऋण जमा अनुपात आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुयी। इस मौके पर पीडी शिव कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक जीपी भारतीय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा तथा नावार्ड के अधिकारी व आदि बैकों के बैकर्स व टाटा एआईजी के जिला समन्वयक ताहिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।