Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म: डीएम 

दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म: डीएम 

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो।भगवान देवात्मा (संस्थापक देवसमाज) के 167वें जन्म महोत्सव देव समाज पब्लिक जू0हा0 स्कूल अकबरपुर के प्रबन्धक केएस चैहान से भगवान देवात्मा व आयोजित किये गये जन्म महोत्सव को जाना तथा प्रागढ़ में स्थापित देव समाज की जन्म स्थली पर गये भगवान देवात्मा के मूर्ति के आगे नतमस्तक हुए। विद्यालय प्रांगढ में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह आदि ने क्रिसमस ट्री, अशोक, आम आदि के 35 वृक्षों का रोपण किया।  उन्होंने केएस चैहान से कहा कि जिस तरह कलेक्टेªट परिसर में देव समाज द्वारा रोपे गये पौम के वृक्षों ने गति पकड ली है उसी प्रकार आज लगाये गये पौधों को भी अपनी देख रेख में संरक्षण व सवंर्धन दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने 96 वें वर्षीय बलवीर शर्मा से भी मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य को पूछा व नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई भी दी। 96 वें वर्षीय बलवीर शर्मा, केएस चैहान की धर्मपत्नी राधा किशन चैहान आदि ने भगवान देवात्मा को याद कर उनके मानवीय विचारों से ओतप्रोत उनकी कथाओं का विस्तार से बताया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय द्वारा देव समाज की शिक्षाओं के साथ ही संस्कार और अनुशासन के बारे में भी बताया जाता है। संस्कार और अनुशासन परिवार, समाज व देश को महान बनाता है। देव समाज द्वारा सत्संग के माध्यम से जहां देव समाज भगवान देवात्माओं के सत्संगों व विचारों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं अनुशासन और संस्कार राष्ट्रीय एकता और खण्डता पर जोर दिया जा रहा है। अनुशासन के बिना एक पल जिन्दगी की कल्पना कोरा स्वप्न लगता है। स्कूल के साथ ही घर पर माता पिता, अभिभावक का परिवेश अनुशासन सिखाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि बच्चों को योग व्यायाम, साफ सफाई के साथ ही स्वस्थ्य रहने के गुर भी बताये जाते है।  प्रतिदिन 30 मिनट योग या मार्निंग वाॅक करने से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है। इसके अलावा मानव धर्म पर भी विस्तार से चर्चा हुयी। मानव की पीड़ा को समझे तथा उसको दूर करने में योगदान करें। नववर्ष में ऐसी योजना या संकल्प ले जिससे गरीबों व समाज के निचले पायेदान पर खडे लोगों की मदद हो और उनका विकास भी हो। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय योगेन्द्र भक्त, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम परवेज अहमद, अधिशाषी अधिकारी देवहूती पाण्डेय, समाजसेवी कंचन मिश्रा, पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन, पुत्तन राईन आदि व छात्र-छात्रायंे व विद्यालय के स्टाफ उपस्थित था। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को देव समाज द्वारा स्मृति चित्र, मुस्कान, स्वास्थ्य आदि पर केएस चैहान द्वारा लिखी पुस्तके भी भेट की गयी।