Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाईक रैली निकाल दिया ज्ञापन

बाईक रैली निकाल दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले किसानों ने कसबे में बाईक रैली निकाल कर तहसील में धरना दिया। धरने के दौरान किसानों ने अपनी मांगों के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा। मांगे न माने पर 27 को महापंचायत कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बाईक रैली के दौरान को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिला संगठन मंत्री विजेंद्र सिंह टाईगर ने कहा कि देश का अन्नदाता बदहाल है। जहां व्यापारी एवं नेता, अधिकारी मौज उडा रहे हैं वहीं किसान आत्महत्या को मजबूर है। एक तरफ सरकार की उदासीनता और दूसरी तरफ साहूकार के कर्जे का बोझ उठाने में अक्षम किसान आत्महत्या कर रहा है। जवानी में हाडतोड मेहनत करने वाला किसान बुढ़ापे में असहाय हो जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसान पेंशन की व्यवस्था करने के साथ किसानों के कल्याण के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। सरकारें अपना पेट भरने का कार्य कर रही है। किसानों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि कृषि आयोग का गठन किया जाए। किसानों को किसान पेंशन की घोषणा की जाए। प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, गुण्डाराज, बलात्कार, लूट, हत्याएं आदि के मुख्य कारण शराब को बिक्री को बंद किया जाए। प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। कायम सिंह, अनवर सिंह, महादेव प्रसाद, मान सिंह, चरन सिंह, रामदास, चोब सिंह, महेंद्र सिंह, दिलीप, हेमराज सिंह, जगदीश भाटिया, चरन सिंह, विजेंद्र सिंह, मनोज कुमार आदि किसान मौजूद रहे।