Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशा मुक्त दिवस पर सम्मानित किए गए समाजसेवी

नशा मुक्त दिवस पर सम्मानित किए गए समाजसेवी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति व सोसाइटी योग ज्योति इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष 2018 व विश्व नशा मुक्त दिवस पर नानाराव पार्क में डा0 भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सेवा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम स्कूलों से शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने जानकारी दी कि हम सब ने 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस तक कानपुर मण्डल के सभी स्कूलों कालेजों को तम्बाकू मुक्त बनाने का अभियान चला रखा है तथा कोटपा कानून की जानकारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन जन तक पहुचायेगे। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति कानपुर के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जोर देकर सभी सम्मानित सेवा भावियों से अनुरोध किया कि नशा तम्बाकू आज एक बड़ा रोग है। हमें पल्स पोलियो अभियान के तरह पल्स नशा मुक्त ड्राप्स भी पिलानी पडेगी। प्रदेश समन्वयक नवीन गुप्ता व राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 2018 का शुभारम्भ का मकसद भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए तम्बाकू मुक्त स्कूलों के अर्न्तगत जन जन तक पहुचाना है। इसी तरह नशे की पहली सीढ़ी यानीकि तम्बाकू से बच्चों को बचाना सबसे बड़ा काम है। इसे प्राथमिकता से प्रयास कर युवा वर्ग को रोगी बनने से बचाया जा सकता है। इस मौके पर नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर यह भी संकल्प लिया गया कि दूसरों को भी नशा करने से रोका जायेगा।
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले समाज सेवी व्यक्ति जर्नलिस्ट एसोसिएशन उ0 प्र0 के अध्यक्ष व जन सामना सम्पादक श्याम सिंह पंवार, उपाध्यक्ष के के साहू, महामंत्री व समय संचार के सम्पादक राम सुख यादव, कर्म कसौटी सम्पादक डी के मैथानी, सदस्य व पत्रकार आमिर सोलंकी, सदस्य जितेन्द्र वाल्मीकि, वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ पं0 दीपक पाण्डेय, मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन के प्रशासनिक अध्यक्ष उ0प्र0 रामू प्रजापति सामाजिक सेवा समिति गोलाघाट के अध्यक्ष मुकेश कनौजिया, उप्र राज्य सफाई कर्मचारी संघ कानपुर ईकाई के संयुक्तमंत्री पिन्टू चैधरी, रवी शुक्ला, डा0 अजय सचान, डा0 अंशुमान सिंह, अजीत खोटे, शिवम आदि का सम्मान किया गया।