Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न जल रहे अलाव और न ही रैन बसेरा

न जल रहे अलाव और न ही रैन बसेरा

सासनीः जन सामना संवाददाता। तीन दिन से बढी शीतलहर जारी है। मगर प्रशासनिक अधिकारी अभी कुंभकरण की नींद सोए हुए है। प्रशासन द्वारा अभी कहीं भी अलाव नहीं जलवाए गये हैं और न ही रेैन बसेरा की कोई व्यवस्था की है। इससे जरूरतमंद लोगों को इधर-उधर भटकना पड रहा है। लोग अपने निजी धन से लकडी आदि मंगाकर ठंड दूर कर रहे है। शरीर के अंदर तक हड्डियों को कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग रजाईयों में छिपे पडें है। कामकाज को जाने के लिए भी मन नहीं कर रहा हैं मगर मजबूरन लोगों को काम करने जाना पड रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए है। इससे काफी लोग आहत है। उधर नगर पंचायत ने भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया है।