Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में मनाया गया नववर्ष

भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में मनाया गया नववर्ष

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः संवाददाता।  नगर के रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने काॅमेड़ी, ड्रामा, डांसिंग, सिंगिंग करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय काॅमेडियन सबरस मुरसानी ने एक घण्टे तक अपनी काॅमेड़ी से सभी को हसा हसा कर लोट पोट कर दिया। कार्यक्रम का संचालय विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। नववर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा एक ऐसा कार्यक्रम तैयार किया गया। जिसमें काॅमेड़ी, ड्रामा, डांसिंग, सिंगिंग का अनूठा मिश्रण था। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया और प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने माॅ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें विद्यालय के छात्रा तुलसी यादव ने सरस्वती बन्दना तथा शनि तोमर ने गणेश बन्दना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सबरस मुरसानी का साॅल उढ़ाकर, फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भैंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कवि अतुल चैहान और मुनी सिसोदिया ने भी काव्यपाठ कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा बच्चों के लिये जलपान की भी व्यवस्था की गयी। इस दौरान टोड़ी सिंह गौतम, रघुवीर सिंह, पंकज यादव, रिंकू यादव, ऋषि सिसोदिया, ज्ञानी सिसोदिया, श्याम सिंह, एसपी सिंह, प्रियंका सिंह, कमलेश पुण्ढ़ीर, प्रीती, शिल्पी, ममता शर्मा, संध्या सिंह, बसुन्धरा आदि लोग मौजूद थे।