Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मध्य रात्रि ट्रक में घुसा टैंपो-एक गंभीर-दो बाल बाल बचे

मध्य रात्रि ट्रक में घुसा टैंपो-एक गंभीर-दो बाल बाल बचे

परिजनों का आरोप-सिगरेट के नशे में चला रहा था चालक
कई बार उसे रोका गया-नहीं माना और हो गया हादसा
डायल 100 संग लाये थे पकड़कर परिजन जिला अस्पताल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र बच्चू बाबा रोड पर बीती मध्य रात्रि एक टैम्पो खड़े ट्रक में जा घुसा। जिसमें पीछे बैठे तीन युवकों में एक को गंभीर चोटें आयीं। जबकि दो बाल बाल बच गये। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची डायल 100 टैम्पो चालक को टैम्पो सहित जिला अस्पताल लायी। जहां आॅटो रात में जाने दिया गया वहीं सुबह चालक को थाना टूण्डला ले गयी। डायल 100। घायल के परिजनों का कहना था साथ चल रहे दो दोस्तों ने बताया कि टैम्पो चालक ने नशे की सिगरेट जलाकर पी उसके बाद एक हाथ से वाहन चला रहा था तो दूसरे हाथ से उसका शीशा साफ कर रहा था। कई बार सवार युवकों ने रोका नहीं माना इसी कारण हादसा हो गया।
बताते चलें कि थाना लाइनपार क्षेत्र सोफीपुर निवासी 17 वर्षीय विकास पुत्र ख्यालीराम, थाना लाइनपार क्षेत्र संत नगर निवासी राहुल पुत्र पन्नालाल, रवि पुत्र गीतम सिंह बीते दिन पूना से काम कर वापस ट्रेन द्वारा फिरोजाबाद के लिये आ रहे थे। रात आगरा कैंट पर उतर बस द्वारा टूण्डला तक आये। टूण्डला में एक टैम्पो में बैठ गये। देर रात्रि टैम्पो चालक ने पहले कोई सिगरेट भरी हुई जलायी, जिसे पीने के बाद वह टैम्पो तेज गति से ले जाने लगा। इतना ही नहीं एक हाथ से आगे शीशे पर छायी धुंध हठटा रहा था तो दूसरे से वाहन चला रहा था, तीन ने उसे ऐसा न करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। नतीजा थाना टूण्डला क्षेत्र बच्चू बाबा रोड पर टैम्पो एक खड़े ट्रक में जा घुसा। इस दौरान विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथी राहुल व रवि बाल बाल बच गये। उन्हांेने डायल 100 को फोन कर बुला लिया। मौके पर पहुंची डायल 100 उसी टैम्पो में घायल विकास को रखवा चालक सहित जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर आयी। यहां देर रात टैम्पो जाने दिया। सुबह चालक और घायल के पिता को डायल 100 थाना टूण्डला ले गयी। ये सारी जानकारी घायल विकास की मां जमुना देवीे ने देते हुये बताया कि अगर टैम्पो चालक नशे में वाहन न चलाता तो हादसा न होता। फिलहाल उसके बेटे को काफी चोटें आयी हैं। टैम्पो चालक का नाम थाना रामगढ़ क्षेत्र कुतबपुर चनौरा निवासी अशोक पुत्र रोशनलाल बताया गया है।