Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चंद लोगों ने गरीबों की रोजी-रोटी को किया तहस-नहस, प्रशासन मौन

चंद लोगों ने गरीबों की रोजी-रोटी को किया तहस-नहस, प्रशासन मौन

बछरावां रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। कस्बा बछरावां दयानंद पी0 जी9 डिग्री कालेज मार्केट के सामने ओवरब्रिज के नींचे गरीब लोग गुमटी रखकर अपना जीवन -यापन कर रहे थे।कि कल लग-भग दिन के 11 बजे भागो, मारो,लूटो, पलटो की आवाजें आने लगी लोगो मे भय ब्याप्त हो गया।समाचार प्रतिनिधि ने जाकर देखा तो 10-12 लोग गरीबो की दुकानें उठा-उठाकर फेक रहे थे। और चिल्ला रहे थे कि जो बीच मे आये उसे काट दो। लोगों में भग-दंड मच गई। कुछ लोगो की दुकानें पूरी तरह से टूट चुकी थी।कुछ दुकानदार चिल्ला रहे थे कि हमारा सामान लूट गया। समाचार प्रतिनिधि को पीड़ित दुकानदार चन्द्रशेखर उम्र 75 साल चिल्लाकर कह रहे थे कि मैं 30 वर्षो से दुकान कर रहा हूँ। और हमारी दुकान को डिग्री कालेज मार्केट के दुकानदारों द्वारा तोड़ करके सारा सामान गायब कर दिया गया। हमारे द्वारा समाधान दिवस में सूचना दी गई लेकिन कार्यवाही के बजाय खदेड़ दिया गया। इस तरह से कई दुकानदारो ने अपनी प्रतिक्रिया व आप बीती बताई।
आश्चर्यजनक पहलू यह है कि थाने से चंद कदमो की दूरी पर कुछ लोग घटना कारित करते रहे। वही थानाध्यक्ष समाधान दिवस में ब्यस्त रहे।। लोगों में चर्चा रही कि आखिरकार इतनी बडी घटना कारित करने के पीछे किस ब्यक्ति का हाथ है। जो कि शरेआम दिन-दहाड़े प्रशासन को चुनौती दी गई। वही गरीबों की रोजी -रोटी भी हर गई। देखना यह है कि शासन-प्रशासन इन पर क्या कार्यवाही करता है।