लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के मैनेजमेंट विभाग ने मार्केटिंग और एचआर के छात्रों के लिए लुलु इंटरनेशनल मॉल में एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। डीन प्रो. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में डॉ. लता बाजपेयी सिंह, डॉ. दिव्या निगम और डॉ. सुचित्रा पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यात्रा का उद्देश्य छात्रों की सैद्धांतिक और व्यावहारिक समझ के बीच की दूरी को कम करना था। लुलु मॉल के हाइपरमार्केट डीजीएम सुनील शर्मा, सुपरमार्केट असिस्टेंट मैनेजर प्रशांत सिंह, मैनेजर फैशन जीवेश विश्वकर्मा और मैनेजर कनेक्ट अंशुल चावला ने मॉल के विभिन्न विभागों की परिचालन कार्यप्रणाली का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। सीनियर एचआर शिवम यादव ने छात्रों को करियर अवसरों और व्यक्तिगत-पेशेवर विकास के लिए उपयोगी सलाह दी।
इस यात्रा से छात्रों को उत्पादों की विविधता, उपभोक्ता मनोविज्ञान और संगठनात्मक रणनीतियों की गहरी समझ विकसित करने में मदद मिली। यह अनुभव उनके भविष्य के करियर के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। यह जानकारी पी आर ओ डॉ0 रचना गंगवार ने दी।