Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरों ने लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ सोते रह गये दंपत्ति

चोरों ने लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ सोते रह गये दंपत्ति

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। शहर में चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है। आये दिन कहीं न कहीं चोर आसानी से किसी न किसी घर को अपना निशाना बनाते जा रहे है। सर्दी और कोहरा से चोरों के लिए और भी चोरी करना आसान बना रहा है। इसी क्रम में थाना नौबस्ता क्षेत्र के अतंर्गत एक घर को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया गया। चोरी देर रात हुई जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे। सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई।
थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत दयाल पुरम लालपुर क्षेत्र में चोरो ने लाखों के जेवरात के साथ नकदी पार कर दी। बकेवर फतेहपुर निवासी रवि कुमार शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला दयाल पुरम नई बस्ती आवास विकास में अखिलेश कुमार के मकान में किराये पर रहते है। बताया जाता है कि दो महीने पूर्व उनकी शादी बैरी सुजानपुर कानपुर देहात निवासी प्रतिभा शुक्ला से हुई थी। वहीं सोमवार को खाना खाने के बाद दोनो दंपित्त दूसरे कमरे में सोने चले गये। सुबह जब इनके मकान मालिक ने दरवाजा खोलने की बात की तो देखा, इनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, इसके बाद मकान मालिक ने बाहर से सीढी लगाकर दरवाजे को खोला, जिसके बाद इन्हे चोरी की घटना की जानकारी हुई। रवि कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व उनकी शादी हुई थी और सारे जेवर अलमारी में ही रखे हुए थे जिसमें दो सोने की चैन, अंगूठी, चार जोडी पायल, 15 जोडी बिछिया सहित चोरो ने लगभग चार लाख के जेवर पार कर दिया। बताया कि हाल ही में पत्नी की मुंह दिखाई में भी जो जेवन मिले थे चोरो ने उनपर भी हाथ साफ कर दिया साथ ही उनके पिता द्वारा दिये गये 20 हजार रू0 तथा उनके 40 हजार रू0 भी अलमारी में रखे थे जिन्हे चोर ले गये। बताया कि चोर कुछ जेवर जो सोने के थे उन्हे आर्टिफीशियल समझकर छोड गये साथ ही मतदाता पहचान पत्र बैंक ऐटीम भी ले गये। सर्दी होने के कारण चोरो ने घटना को आसानी से अंजाम दिया। सूचना पाकर मौके पर पहले डायल 100 पहुंची इसके बाद हसं पुरम चैकी इंचार्ज कौशलेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होने बताया कि चोरी में किसी करीबी का हाथ है, प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि किसी करीबी द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं नव दाम्पत्ति ने कहा कि अभी वह पूरी तरीके से स्थिर भी नही हुए थे और इस घटना के बाद आगे भविष्य में गृहस्थी बनाने में वह वह सोच भी नही सकते।