एसएसपी ने बाइक चालको को गुलाब के फूल संग बांटे हेलमेट
वे पढ़ा रहे थे यातायात का पाठ-पुलिस अफसर ही निकले बिना हेलमेट पहने
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के सिविल लाइन जिला मुख्यालय रोड पर एसएसपी डा. मनोज कुमार द्वारा निःशुल्क पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन यातायात व्यवस्था में सुधार को किया गया। जिसमें बाइक सवारों को हेलमेट पहनने व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने को जागरूक किया गया। लेकिन यह हेलमेट उस वक्त महज औपचारिकता बन गया जब गिने चुने राहगीरों तक ही बंट पाये और कुल बीस हेलमेट वितरित किये गये। एक ओर एसएसपी हेलमेट लगाने को जागरूक कर रहे थे तो दूसरी ओर उनके ही पुलिस महकमे के अफसर बाइक पर वहां से बिना हेलमेट पहने निकल रहे थे।
नगर के सिविल लाइन रोड इस कार्यक्रम के दौरान एडीएम उदय सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण महंद्र कुमार, एआरटीओ परिवर्तन शांतिभूषण पांडेय आदि एसएसपी के साथ रहे। कार्यक्रम में सड़कों पर निकलते लोगों को हेलमेट संग एक गुलाब का फूल दिया जा रहा था। लेकिन ज्यादातर हेलमेट राहगीरों को नहीं मिल पाये। कुल बीस हेलमेट ही बंटे। सुबह से ही जारी हुई सूचना निःशुल्क हेलमेट बांटे जायंेगे कि कारण बाइक सवार वहां से काफी ंसंख्या में गुजर रहे थे लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा।