फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुहल्ला चैबान मोहन देे माता के पास स्थित मजिस्टेड साहब वाली गली में लगी सोडियम लाईट तीन माह से खराब हो बंद पडी है जिससे गली में रात्रि के समय अंधकार पसरा रहता है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों तथा पार्षदों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित किया जा चुका है किन्तु नगर निगम के पास साधनों की कमी का बहाना बना कर हरदम टाल दिया जाता है। अब तक इस सोडियम लाईट को सही नहीं कराया जा सकी है। और ना ही यहां एलईडी मरकरी लगाने के आदेश ही हुए है। यहां तक सोडियम लाईट के पास से गुजरने वाली बिजली उपभोक्ताओं के धरेलू केबिल में कट लगा कर नगर निगम द्वारा सोडियम लाईट का कनेक्शन चालू कर दिया गया है। अलग से केबिल तक नहीं डाली गई है।
यहां के वाशिंदे शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि चैबान मुहल्ला स्थित बिजली के खम्भों पर लगी अधिकांश सोडियम लाईटे खराब हो जाने से बंद हो चुकी है, नगर निगम के चुनाव के बाद यहां प्रकाश की व्यवस्था के लिये खम्भों पर बल्ब लगवाया दिये गये थे अब वह भी फ्यूज हो बंद पडे है। मुहल्ले की सडकों गलियों में रात्रि में अंधकार व्याप्त हो जाता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नगर निगम की मेयर ऐसी जगहों पर जहां जलती सोडियम लाईटे लगी हुई है उन्हें उतरवा कर एलईडी के ठेकेदार के द्वारा एलईडी लाईटे लगवा रही है किन्तु जहां पर बिल्कुल ही अंधरा रहता है वहां प्रकाश की व्यवस्था तक नहीं कर पा रही है। नगर निगम के आयुक्त मेयर को चाहिए कि जहां पर सोडियम लाईटे बंद पडी है वहां पर एलईडी लाईटे लगवाने की व्यवस्था करें।