फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में नगर में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। रैली का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह और एसडीएम अंबरीश कुमार बिंद ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण और हरी झंडी दिखा कर किया।
रैली से पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महान बनने के लिए प्रेरित किया। रैली पाली इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नारायण तिराहा, तहसील तिराहा, पक्का तालाब, कटरा बाजार, रुकनपुर होते हुए कालीदेवी मंदिर, बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चैराहा और पथवारी होते हुए कॉलेज में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिन पर स्वामी के बताये हुए बाक्य लिखे हुए थे। रैली में जिला प्रमुख गौरव यादव, सनी जादौंन, मयंक तिवारी, अरुण कुमार, लकी, राहुल, अंकित पाठक, हर्षित चतुर्वेदी, धैर्य, निशांत, आकाश, गौतम के अलावा विवेकानंद विद्यापीठ के प्रबंधक विकास यादव व प्रधानाचार्य विवेकानंद तिवारी, होली पब्लिक स्कूल के वासुदेव यादव, सरस्वती विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य, ब्रहमादेवी जनकल्याण संस्थान के प्रधानाचार्या रूपा आदि मौजूद रही।