Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वामी रामतीर्थ में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद जयंती

स्वामी रामतीर्थ में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद जयंती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विभव नगर स्वामी रामतीर्थ इंटर कालेज में विवेकानंद की जन्म जंयती बडी ही उत्साहपूर्वक मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात सुरेन्द्र यादव द्वारा विवेकानंद की के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी।
शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि विवेकानंद जी के विचार आज भी प्रासगिक है उन्होंने कहा था कि एक समय में एक ही कार्य करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब भूल जाओं उनका कहना था कि उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये। दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सूना। इस अवसर पर गणेश गुबरेले,गोपाल सिंह, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सुशील शर्मा, उपेन्द्र बाजपेयी, राकेश यादव, अतुल ,राजीव आभा,शशि,अर्चना विधू गीता, विनय श्रया चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।