Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

युवाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद द्वारा नेहरू युवा मंडल चमरौली शिकोहाबाद के सहयोग से शुक्रवार को ग्राम कलस्टरस्तरीय/ पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हरिओम एडवाईजर कृषि विभाग शिकोहाबाद ने प्रतापपुर चैराहा पर किया।
एडवाईजर कृषि विभाग हरिओम ने कहा युवाओं को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमारे देश में जो नई-नई बीमारी उत्पन्न होती है वह बीमारी स्वच्छता के द्वारा खत्म हो सकती है। स्वच्छता कार्यक्रम में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। युवा अपने गांव व मोहल्ले को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। तभी हमारा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर होगा। प्रशिक्षक मुनेंद्र ने कहा आज का भविष्य युवा ही है। युवाओं को स्वच्छता के प्रति बड़ी समझधारी से युवाओं को प्रचार करना चाहिए, तभी यह स्वच्छता कार्यक्रम सफल हो सकता है। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष जय कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा सभी युवाओं को सामाजिक कार्यक्रमों में जैसे बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओ, स्कूल चलो अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान के अलावा स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम नेहरू युवा मंडल चमरौली द्वारा आयोजित किये जाते है। इन कार्यक्रमों में युवाओं एवं महिलाओं को सबसे ज्यादा योगदान देना चाहिए। जिससे कार्यक्रम सफल हो सके। इस मौके पर विपिन कुमार, आकाश कुमार, आशतोष शर्मा, अनुपम मौजूद रहे।