Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने बांटे कंबल

एसडीएम ने बांटे कंबल

सासनीः जन सामना संवाददाता। तहसील परिसर में एसडीएम अंजुम बी ने क्षेत्र के दर्जनों गांव से आए बेसहारा, मजलूम और जरूरतमंद लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल बांटे।शुक्रवार को कंबल वितरण के दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ उन लाभार्थियों को दिया जाएगा जिन्हें अति आवश्यकता है और वह उस श्रेणी में आते है। जरूरतमंद को किसी भी स्थिति में अपने क्षेत्र के किसी व्यक्ति के बहकाबे में नहीं आना है। वह सीधे उनसे आकर बात कर सकते है। क्यों कि यदि किसी व्यक्ति को सहारा बनाकर लाते हैं तो उसका पूरा लाभ उस लाभार्थी को नहीं मिल सकता। लोगो की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए सरकार ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। कंबल वितरण के दौरान गांव जरैया, रूदायन, गदाखेडा, छौंडा गड़उआ, सहित दर्जनों गांव के 260 जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। इस दौरान एसडीएम ने सभी के बारे में गांव के लेखपालों से प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी हासिल कर कंबल बांटे। इस दौरान तहसीलदार ठाकुर प्रसाद, आरके वीरेन्द्र सिंह, कानूनगो शिवा यादव, सचिन कुमार, मोहसिन खां, मेघा जैन, संगीता सेंगर, रेनू शर्मा, मनोज शर्मा, सुरेन्द्र बाबू, जनरल सिंह, रामनिवास, जगन्नाथ प्रसाद, शिव कुमार दीक्षित, अरविंद कुमार, तेजवीर सिंह, गौरव चैधरी, नरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, आदि लेखपाल मौजूद थे।