Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मृतक रोहित की पत्नी को 20 लाख रू0 व सरकारी नौकरी देने की मांग

मृतक रोहित की पत्नी को 20 लाख रू0 व सरकारी नौकरी देने की मांग

एडीएम सतीश पाल को ज्ञापन देते सुरेश गुप्ता व अलग-अलग पार्टी अध्यक्ष

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया जिसमें जन समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, इस दौरान संयोजक सुरेश गुप्ता, सीपीएम से उमाकान्त, सीपीआई से आर पी कनोजिया, जदयू से प्रदीप यादव, मो0 उस्मान, सतेन्द्र खन्ना रालोद आदि ने ज्ञापन देते हुए कहा कि रसूलाबाद थाना क्षेत्र में रोहित बाल्मीकी जो प्राइवेट ठेकेदार के अण्डर में सफाई कर्मी था और ठेकेदार राजाराम वर्मा द्वारा चार माह से पेमेन्ट न होने, उसकी तबियत खराब होने तथा पैसा न होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा उसका मेहनताना न दिया गया जिससे उसकी दिमागी हालत असंतुलित हो गयी और उसने आत्महत्या कर ली, इससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार दलितों, गरीबों को इलाज की सुविधाएं देने में असमर्थ है । सभी ने कहा कि दलितों पर जो अत्याचार हो रहा है उन पर पीड़ित एफआईआर दर्ज करा रहे है तो उ0 प्र0 की पुलिस उल्टे पीड़ित के खिलाफ ही क्रास एफआईआर कर लेती है। प्रदेश में 200 से अधिक मामले ऐसे है कि एक साल में भी चार्जशीट अदालत में दाखल नहीं हो रही है। पीड़ितों को समय पर मुआवजा नहीं मिल रहा है, योजनाओं का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है जिसके कारण काफी पैसा लेप्स हो जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। किसानों को सरकार उनकी लागत का मूल्य भी नहीं दे रही है जबकि लागत का मूल्य दुगुना देने का वायदा किया गया था। कहा सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन है कि सीवर में काम करने के दौरान मौत होने पर 10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी और आवास उपलब्ध कराया जाये। मांग करते हुए कहा कि मृतक रोहित बाल्मीकी की पत्नी को नौकरी व बीस लाख रू0 का मुआवजा दिया जाये तथा बच्चियों का इलाज सुचारू रूप से कराया जाये और दोषी ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।