Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मल्टीपल मायेलोमा पर किया जागरूक

मल्टीपल मायेलोमा पर किया जागरूक

प्रेसक्लब में वार्ता के दौरान जानकारी देती डा0 प्रियंका

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता के दौरान डा0 प्रियंका वर्मा ब्लड कैंसर स्पेशलिस्ट ने बताया कि मल्टीपल मायेलामा एक प्रकार का रक्त विकास है जो अस्थि मज्जा में प्लाज्मा कोशिकाओं से उत्पन्न होता है और जो कोशिकाओं का कैंसर है और अस्थि मज्जा में जमा होने लगती है तथा स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में बाधा डालती है। इसके कारण गुर्दे की समस्याये हो सकती है।
डा0 वर्मा ने कहा इस रोग की पुष्टि के लिए कई परीक्षण है जिन्हें किए जाने की आवश्यकता होती है जिसमें गुर्दे का कामकाज और कैल्शियम का स्तर निर्धारित करने के लिए पूर्ण रक्त गणना और एंटीबाॅडी का स्तर, रक्त जैव रसायन के साथ मूत्र में प्रोटीन का असामान्य स्तर, एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई, अस्थि मज्जा परीक्षण आदि। बताया उपचार आमतौर पर ऐसी चिकित्सा पर केंद्रित होते है जो परेज्ञानी कम कर सके और सलटीपल मायेलोमा रोग से जुड़ी जटिलताओं का प्रबंधन कर सके सिजमें स्टेम सेल प्रत्यारोपण, तंत्रिका खति की गंभीरता कम करने के लिए उपचार, रक्त कैल्शियम का स्तर कम करने और हड्डी की संरचना मजबूत बनाने का उपचार तथा पीडाहारी, प्रतिजैविक, स्टेराॅयड व इम्युनोमाॅडयुलेटरी दवाये आदि।