Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयोजित की जायेगी काॅमर्स प्रतिभा खोज परीक्षा

आयोजित की जायेगी काॅमर्स प्रतिभा खोज परीक्षा

जानकारी देते सीए दीप कुमार मिश्रा व सीए मनु अग्रवाल

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कक्षा दसवी, ग्यारवी, बारवी और बीकाॅम, बीबीए, बीएमएस तथा अन्य सहयोगी विषयों में पढ रहे छात्रों के बीच वाणिज्य जिशा को लोकप्रिक बनाने के लिए आईसीएआई के बीओएस, आईसीएआई के अंतर्गत करियर काउंसिलिंग उप समूह एक काॅमर्स प्रतिभा खेज परीक्षा आयोजन कर रहा है, जिसे आईसीएआई वाणिज्य प्रतिभा खोज टेस्ट एवं कुशाग्र 2017 कहा जाता है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण खुला है।
एक वार्ता के दोरा सीए मनु अग्रवाल व दीप कुमार मिश्रा ने कहा कि उम्मीदवारों को वेबसाईड पमूण्पबंसण्वतह के माध्यम से पंजीकरण फार्म को भरना होगा जो नियत तारीख तक सीाी मामलों में विधिवत भरे और पूर्ण होगा। बताया परीक्षा का पहला स्तर आॅन लाइन व्यवस्था के माध्यम से आयोजित किया जायेगा यह परीक्षा 21 जनवरी 2018 को आयोजित की जायेगी जो 75 मिनट की अवधि की होगी। स्तर दो में परीक्षा आॅनलाइन नामित केंद्र में आॅनलाइन के माध्यम से टेस्ट मैनेजमेंट कमेटी द्वारा निर्धरित स्तर 1 के लिए चुने हुए उम्मीदवारों के लिए 28 जनवरी को आयोजित होगी। प्रत्येक गलत उततर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन है। अनचाहे उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नही है। दोनो परीक्षण अंग्रेजी भाषा में ही आयोजित होगी। मनु अग्रवाल ने बताया कि आईसीएआई फोरेंसिक लैब को आईसीएआई भवन, लखनपुर कानपुर में भी शुरू किया जा रहा है और इसका उदघाटन आईसीएआई के अध्यक्ष सीए निलेश शिवजी विक्रम द्वारा 15 जनवरी को किया जायेगा।