Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिराग सोसायटी ने लगाया जागरूकता शिविर

चिराग सोसायटी ने लगाया जागरूकता शिविर

1098 एवं बच्चों के अधिकारों को बताया
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। चिराग सोसायटी फिरोजाबाद ने टूण्डला रेलवे स्टेशन पर जागरूकता शिविर लगाया। शिविर में स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन 1098 एवं बच्चों के अधिकारों पर जागरूक किया। इस कार्यक्रम में अमन वर्मा (सहायक वाणिज्य प्रबंधक रेलवे), शिवम शर्मा (मण्डल यातायात प्रबन्धक रेलवे), कुमार गौरव, वीएल मीना (वाणिज्य निरीक्षक टूण्डला) एवं रविंद्र कौशिक (एसएसआइ आरपीएफ) टूण्डला ने भाग लिया।
इस अवसर पर चिराग सोसायअी के निदेशक जफर आलम ने शिविर में उपस्थित यात्रियों को बताया कि कोई बच्चा रोता हुआ, भटका हुआ, दुखी या बीमार, घायल या परेशान, परिवार से बिछड़ा हुआ या सताया हुआ सामने फुटपाथ पर, या कहीं और आपको दिखाई देता है तो आप उसकी जरूर मदद करना चाहोगे तो बस 1098 पर एक फोन करें। अमन वर्मा ने कहा कि चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद पिछले पांच वर्षो से रेलवे की मदद कर रहा है जो एक सराहनीय कार्य है तथा उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के 182 हेल्प लाइन के बारे में भी यात्रियों को बताया कि अगर आपको रेलवे पुलिस की कहीं भी आवश्यकता होती है तो 182 नम्बर अवश्य डायल करें। शिवम शर्मा ने अपने अनुभवों को यात्रियों के साथ बांटा। इस अवसर पर शिवम जौहरी, शारिक, जहीर, दिलीप कुमार शर्मा, सुहैल अब्बास, ज्याउददीन, विभिन्न टीटी एवं टीसी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।