कानपुरः जन सामना संवाददाता। अपना दल द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जुटे र्काकर्ताओं की भीड से प्रसन्न दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नौबस्ता और जूही क्षेत्र की जिन गलियों और पार्को मेें डा0 सोनेलाल पटेल कमेरो के हक और हकूक के लिए संघष्र के साथी तैयार करते थे आज वहां युवा शक्ति की अगुवाई में कारवां तैयार हो चला है।
कहा धर्म और जाति के खांचों को तोडकर समाज को शक्तिशाली बनाने का काम अपना दल ने शुरू कर दिया है। केदार नाथ सचान व रजनीश तिवारी ने कहा कि अब समय व्यापारियों के यहां काम करने वालो, हलवाई तथा ढााबों आदि में असंगठित कामगारों को उनके अधिकार दिलाने का समय है। वहीं राजेश तोडे ने मंच का संचालन किया व संगठन को खडा करने पर चर्चा की। अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने हर विधानसभा क्षेत्र से पचास सक्रिय सदस्य बनाने और आम जनता के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचो सम्बन्धि कार्यक्रमों को जोद दिया व बताया कि अपना दल केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में प्रमुख सहयोगी दल है। इस अवसर पर जिला महासिचव रजत गुप्ता, हैप्पी पाण्डेय, छोटू राजपूत, सचिन अस्थाना, अभिलाष गुप्ता, रजत चैहान, स्वतंत्री पाठक, आदेश तिवारी आदि मौजूद रहे।