Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेकी के बाग का किया शुभारम्भ

नेकी के बाग का किया शुभारम्भ

कानपुरः जन सामना संवाददाता। रौट्रैक्ट समिति आॅफ रोटरी क्लब आफ कानपुर के द्वारा रोटरी शहीद पार्क में आम जनमानस के लिए नेकी बाग का शुभारंभ किया गया, जिसमें वह उपयोगी वस्तु वितरित की गयी जिनकी आवश्यकता है हर व्यक्ति को है। नेकी का बाग आने वाले भविष्य में स्वचलित का रूपा धारण कर लेगा।
इस सम्बन्ध में जिम्मी भाटिया ने बताया कि नेकी का बाग में आने वाले समय में भंडारे का आयोजन होगा जिसमें आपसी सहयोग से 5 रू0 में भाजन व्यवस्था की जायेगी। यदि हम किसी योग्य है तो सदैव दूसरो की अपने समर्थ अनुसार मदद करनी चाहिये। आज शहर में इस प्रकार के कार्यक्रमो की आवश्यकता है जिससे मरूरतमंदो को लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर राघव, आलोक, ज्योति, सुशील चक, जिम्मी भाटिया, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।