Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाल इमली को पीपीपी माॅडल से चलाने की तैयारी

लाल इमली को पीपीपी माॅडल से चलाने की तैयारी

फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक वेतन सम्भव
कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। बीआईसी की लाल इमली मिल को पीपीपी माॅडल से चलाने की तैयारी हो रही है। जहां तक नीति आयोग का पेंच था वह खत्म हो चुका है। यह बात हिन्द मजदूर सभा की सूती मिल मजदूर यूनियन की बैठक में बताई गयी।
बैठक की अध्यक्षता राजू ठाकुर ने करते हुए बताया कि अभी तक लाल इमली का कोई खर्च का बजटीय प्रावधान नही होता था, अर्थात लगातार लाल इमली घाटे में चली गयी और बन्द होने की स्थिति में आ गयी, लेकिन नई योजना के तहत लगभग 400 कर्मचारियों को वीआरएस लेना हो, जोकि पिछले वीआरएस से लुभावना होग, सूती मिल मजदूर यूनियन ने मांग की है कि वीआरएस को नये वेतनमान के दायरे में आलकर के ही दिया जाए। यूनियन की एक वार्ता डिप्टी जनरल मैनेजर गजेन्द्र शुक्ला से हुई। इस वार्ता में उन्होने वेतन के लिए कहा कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक 7 माह का वेतन सम्भावित है। बैठक में बीएम त्रिपाठी, राजू ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह, शिवेश, सतीश, राजकुमार, चन्द्रशेखर, राजबली, अशोक गुप्ता, फखरूददीन आदि मौजूद रहे।