Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर आयुक्त द्वारा खादी प्रदर्शनी का समारोह सम्पन्न

नगर आयुक्त द्वारा खादी प्रदर्शनी का समारोह सम्पन्न

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मोतीझील लाॅन में 1 जनवरी से खादी ग्रामाधोग प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा था, जिसका विधिवत समापन कल मंगलवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा किया गया। इस समापन समारोह में अनूप पचैरी विशेष अतिथि के रूप मेंउपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने कहा कि खादं एवं ग्रामोधोग वस्तुओं का यहां बडी मात्रा में पद्रशन किया गया जो पूरे प्रदर्शनी अवधि में विशेष आकषर्ण का केन्द्र बना रहा। उन्होने खादी की सर्वाधिक बिक्री के लिए प्रथम पुरस्कार स्वराज्य आश्रम, सर्वोदय नगर को प्रदान किया, द्वितीय पुरस्कार ग्राम सेवा संस्थान फतेहपुर व तृतीय पुरस्कार तरूण ग्रामोधोग संस्थान कानपुर के दिया गया। ग्रामोधेगी स्टाम में प्रथम पुरस्कार भूमित्र आयुर्वेदिक सेवा संस्थान इटावा, द्वितीय मानव सेवा समिति गाजियाबाद व तृतीय पुरस्कार स्वाति ग्रामोधोग सेवा संस्थान कानपुर को प्रदान किया गया। इससे पूर्व अविनाश सिंह, अतिथि अनूप पचैरी व उ0प0 ग्रामोधोग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता द्वारा गांधी कुटी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर आयुक्त का अभय कुमार त्रिपाठी परखिेत्रीय ग्रामोधोग अधिकारी कानपुर मण्डल व हरिश्चन्द्र मिश्र जिलाग्रामोधोग अािकारी कानपुर द्वारा मोमेन्टो व शाॅल भेंट कर स्वागत किया गया। प्रदर्शनी समापन समारोह में गंगा स्वच्छता अभियान के तहत नमामि गंगे महा आरती की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गयी। समापन अवसर पर प्रेम सिंह, अभय त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र मिश्रा, अशोक शर्मा, संजीव सिह, मनोज शुक्ला, मो0 कमर, अखिलेश अग्निहोत्री, माजिद अंसारी, राजीव द्विवेदी, मो0 शारिब, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।