Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली विवाद में मारपीट, सिर फूटे

मामूली विवाद में मारपीट, सिर फूटे

कानपुरः अर्पण कश्यप। फल विक्रेता के पैर में बाईक का पहिया छू जाने मात्र से बात इतनी बढ़ गयी कि फल मंडी के सभी ठेलों वालों ने मिल कर मोटरसाईकिल सवार को पीट दिया व जबरन मोटरसाईकिल खड़ी करा ली।
थाना नौबस्ता के उस्मानपुर चैकी क्षेत्र में स्थित एक इंस्टिटयूट के बाहर लगी फल मंडी का है। जहां अमन तिवारी पुत्र संजीव तिवारी जो कि रेस्ट्रोरेंट संचालक है। फल मंडी के सामने से गुजर रहा था कि तभी वहां से निकल रहे राम जी अपने फल के ठेले के किनारे लगा रहा। तभी अमन की मोटरसाईकिल का पहिया राम जी के पैर में लग गया जिससे दोनों में कहा सुनी हो गयी। बात होते होते मामला मारपीट में बदल गया। जहां राम जी ने साथियों संग मिलकर अमन को मार पीट कर भगा दिया व मोटरसाईकिल भी रख ली। वही अमन मौके से भाग कर जान बचाई व घर पहुच कर घर वालों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद अमन व उसकी मा कुंतीदेवी व दोस्त प्रशांत व अन्य साथी गाड़ी वापस लेने पहुचे तो रामजी ने दोबारा मारपीट शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों से दो लोगों के सिर फट गए। सूचना मिलने पर पहुची नौबस्ता पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ा व घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी।