रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद में बन रहे एम्स के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एम्स की ओ0पी0डी0 की मरम्मत का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जपनदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स का निर्माण शुरू कराया गया था। सबसे पहले अस्थायी ओ0पी0डी0 तैयार की गयी थी। जिसका उपयोग न होने से उसकी स्थिति खराब हो गयी, जिससे शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने छात्रों एवं स्टाफ के लिए बनकर तैयार हुए आवासीय भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण करा रही संस्था के अधिकारियों से निर्माण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। हास्पिटल सर्विस कन्सलटेन्सी कार्पोरेशन इण्डिया लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता विक्रम सत्यपति ने बताया कि ओ0पी0डी0 लगभग 2 वर्ष पहले ही तैयार हो चुकी थी लेकिन अभी तक ओ0पी0डी0 शुरू न होने के कारण ओ0पी0डी0 भवन की स्थिति खराब हो गयी है। एम्स के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आवासीय भवनों में 1400 छात्रों के रहने की क्षमता वाले छात्रावास तथा एम्स के स्टाफ के लिए आवासीय भवन निर्मित किये गये है। उन्होंने बताया कि लगभग रूपये 278 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज तथा 600 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू किया जायेगा।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गौरव शुक्ला, डाॅ0 चक मौजूद रहे।