Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैसवारा चेतना संघ के तत्वाधान में मनाई जायेगी सुभाष चन्द्र बोस जयंती

बैसवारा चेतना संघ के तत्वाधान में मनाई जायेगी सुभाष चन्द्र बोस जयंती

लालगंज, रायबरेलीः संवाददाता। बैसवारा चेतना संघ द्वारा लालगंज के एक हजार नागरिको द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन अध्यक्ष नगर पंचायत लालगंज को सौपा गया है जिसमें रायबरेली रोड स्थित गुरूबकगंज चैराहे पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने तथा गुरूबक्शगंज चैराहे का सुभाा चैक के नाम से स्थापित किया जाये। बैसवारा चेतना संघ द्वारा 23 जनवरी 2018 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती समारोह का आयोजन प्राचार्य आवास बैसवारा इन्टर कालेज आलमपुर मोड लालगंज में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य समागत के रूप में स्वामी भाकर स्वरूप अनंगपुरम् रालपुर तथा विािट समागत के रूप में लाल देवेन्द्र बहादुर सिंह प्रबन्धक बैसवारा एजुकेान ट्रस्ट एवं रामबाबू गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत लालगंज रहेगे। कार्यक्रम में पूर्व सेनानी सम्मान देवनाथ गुप्ता सैरापुर सरेनी रायबरेली को व युवा प्रतिभा सम्मान अंकित सिंह परिहार झगरपुर उन्नाव का किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रातः 08.30 बजे से सुभाष चेतना रैली का आयोजन उपेन्द्र सदन मेन रोड लालगंज से प्रारम्भ किया जायेगा। पथ संचलन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो के लगभग 800 बच्चे प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम स्थल पर एक सुभाा प्रदर्शनी का आयोजन सैन्य अध्ययन परिषद बैसवारा डिग्री कालेज द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय आल्हा गायन रामरथ पाण्डेय द्वारा किया जायेगा। बैसवारा चेतना संघ द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के पूर्व दिनाॅंक 19 जनवरी 2018 को चित्रकला प्रतियोगिता व निबन्ध प्रतियोगिता तथा 20 जनवरी को बैसवारा क्विज प्रतियोगिता बैसवारा डिग्री कालेज के लेक्चर थियेटर आयोजित होगी तथा दिनाॅंक 23 जनवरी को रंगोली प्रतियोगिता प्राचार्य आवास पर आयोजित की जायेगी। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से चेतना संघ के संयोजक अरूण कुमार सिंह, प्रो0 बैजनाथ विश्वकर्मा, विश्वास सिंह, राजेश सिंह फौजी, रविशंकर शुक्ल, पवन सिंह, सुरेश सिंह, दीपेन्द्र गुप्ता, रमेश चन्द्रा, जयप्रकाश सिंह, हरिनाम सिंह, त्रोहन कुशवाहा, जयबहादुर सिंह, आशीष प्रताप सिंह, निरंजन राय आदि लोग उपस्थित रहे।