Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की डीम से मांग

फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की डीम से मांग

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी सिनेमा घरों में फिल्म पद्मावती रिलीज न होने देने के सम्बन्ध में अभिमन्यु क्षत्रिय सभा का एक प्रतिनिधी मण्डल जिलाधिकारी से मिला तथा कहा कि पद्मावती जो क्षत्रिय समाज के लिए अति पूज्यनीया एवं प्रेरणादायक चरित्र है, ऐसे इतिहासिक अतुलनीय चरित्र को कुछ स्वार्थी फिल्मकारों ने अपने व्यक्तिगत लाभ एवं सस्ती लोक प्रियता के लिए उस क्षत्राणी के चरित्रा हनन का जो कार्य किया है उसकी खत्रिय समाज घोर भत्र्संना एवं निन्दा करता है।
कहा फिल्म पद्मावती से पद्ताव कर देना बौद्धिक चातुर्य का संकेत है। फिल्मकार ने विषय को बौद्धिक धरातल पर लाकर विवादित बना दिया है। सामाजिक समरसता के लिए समन्वय आवश्यक है न कि समझौता। हजारो क्षत्राण्यिों ने पद्मावती के साथ अपने सतीत्व की रखा के लिए अग्निकुण्ड में आहुति दी थी। त्रेता में सीता मां के अलावा अतिरिक्त इतिहास में ऐसा कोई अन्य चरित्र दिखाई नही पडता। कहा उक्त फिल्म का प्रदर्शन कानपुर के किसी भी चलचित्र गृह में न किया जाये। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर, रघुराज सिंह कछवाहा, महामंत्री बलवीर सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।