Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा ग्रामीण अध्यक्ष ने गांवो में जाकर किया मंथन

सपा ग्रामीण अध्यक्ष ने गांवो में जाकर किया मंथन

कानपुर नगर,स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पर्टी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष गांव-गांव जाकर हरबूथ के प्रतिनिधियो को बुलाकर चरणबद्ध तरीके से खंगालना शुरू कर दिया है जिसमें भतरगांव ब्लाक के कुढनी साढ कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राघवेन्द्र सिंह यादव ने की तथा कहा कि हम चैन से नही बेठेगे, लोकसभा के चुनाव से पूर्व हम अपनी बुनियाद मजबूत कर लेंगे।
विधानसभा बिठूर के पूर्व विधायक मुनीन्द शुक्ला ने कहा कि किसानो से किये गये वादे अब उ0प्र0 की योगी सरकार भूल गयी है। डीएपी तथा यूनिया खाद पर काली कमाई की जा रही है साथ ही 60 से 70 रू0 तक अधिक दाम लिये जा रहे है वहीं भीतरगांव का एक तिहाई हिस्सा डार्क जोन में घोषित कर दिया गया था जिसे उनके प्रयास से समाप्त किया गया है। सकहा सरकार के समय 150 करोड रू0 का बिजी घर जो गित 6 माह से वैसा ही है तथा 5 पुलो के अलावा कोई पुल का निर्माण नही हुआ है जिसके फलस्वरूप भाजपा के प्रशंसक ही मायूस दिख रहे है। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि काला धन वापस लाने का मोदी का वादा झूठा साबित हुआ है, मतदाता ठगा सा खडा है ता ेवहीं किसान को उपज का वास्तविक मूल्य न मिलने पर भुामरी की कगार पर है। वहीं मौंरग की कम आवक से बढी कीमतों से भवन र्मिाण कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड चुकी है और योगी केवल शौचालयों में भगवा रंग पुतवाने में लगा है। बैठक का संचालन रमाकानत पाल तथा संयाजन तेजू यादव ब्लाक अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर जगमोहन यादव, मुमताज अहमद, सचिन वोहरा, देवी गुला सिंह, ऋिषी विश्वकर्मा, अनुभव शुक्ला, अभिलाष शुक्ला, नरेन्द्र सिंह यादव, अभय पुरी, प्रदीप प्रधान, विकास यादव आदि मौजूद रहे।