Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा सरकार ने हज सब्सिडी बन्द कर बदले की भावना का दिया सुबूत-सुबूर अली

भाजपा सरकार ने हज सब्सिडी बन्द कर बदले की भावना का दिया सुबूत-सुबूर अली

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुबूर अली ने हज सब्सिडी समाप्त करने के सरकार के फैसले पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा सरकार समय समय पर तुगलकी फरमान जारी कर रही है। अब नया फरमान भाजपा सरकार सिर्फ भारत के खजाने का नुकसान हज सब्सिडी से ही वसूल कर करना चाहती है। जो कि भेदभाव या बदले की भावना से गलत फैसला लिया गया है।
आगे कहा कि केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी का लाभ गरीब व जरूरतमंदों को ना मिलने की कहकर एक झटके में एक लाख 75 हजार हज यात्रियों की सब्सिडी खत्म करने का एलान कर एक बार फिर नोटबंदी का तुगलकी फरमान की याद दिलाता है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हज सब्सिडी को 2022 तक खत्म करने को कहा था लेकिन सरकार ने एक ही झटके में खत्म कर अपनी मुस्लिम विरोधी छवि जाहिर कर दी है। फिर भी सब्सिडी खत्म या जारी रहे जिन लोगों पर हज फर्ज हैं। वह उसे अदा करते ही रहेंगे केंद्र की भाजपा सरकार दलित व मुस्लिम का उत्पीड़न कर रही हैं। जिसका जबाव 2019 के लोकसभा चुनाव में दिया जायेगा।