फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर पालिका पर जबरन कार्य कराने तथा ठंडी और गर्म वर्दी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने बुधवार सुबह नगर पालिका में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। जिसके चलते पालिका में कार्यकाज भी प्रभावित रहा। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार किया जायेगा।
सफाई कर्मचारी रामौतार के नेतृत्व में नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारी एकत्रित हो गये। मांगो को पूरा कराने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। जिससे नगर पालिका में कार्य प्रभावित रहा। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा उनसे जबरन ज्यादा कार्य कराया जा रहा है। जबकि बैकलॉग कर्मचारियों को खुली छूट दे रखी है। बैकलॉग कर्मचारी अपना सफाई कार्य न कर अधिकारियों की जी हजूरी में लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि पालिका द्वारा उन्हें अभी तक एनएसई नहीं दी गई है। ठंडी और गर्म वर्दी भी नहीं दी गई है। एसीपी का एरियल भी नहीं दिया है। चेतावनी दी अगर उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेंगे। नारेबाजी करने वालों में राकेश कुमार, बबलू, सत्यपाल, रंजीत, रामचंद्र, राजेश, रवी, जगदीश, रजनी, शशी,नैनादेवी और कमलेश समेत लगभग ७० सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।